महामना मदन मोहन मालवीय

महामना मदन मोहन मालवीय

जन्म प्रयागराज में हुआ था
ब्रजनाथ मालवीय पिता रहे
माता मोना देवी थीं जिनकी
सपूत मदन मोहन मालवीय रहे।

थे महान देशभक्त और ज्ञानी
शिक्षक पद सुशोभित किए
शिक्षक पद को दिया त्याग
कुशल अधिवक्ता वे हुए।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की
स्थापना किए बनारस में
भारत-रत्न से हुए सम्मानित
राष्ट्रवीर वो भारत में।
         
रचयिता
अरविन्द कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज, 
विकास खण्ड-बड़ागाँव,
जनपद-वाराणसी।

Comments

Popular posts from this blog

आत्ममंथन : टीचर में कुछ अवगुण~आओ मिल कर दूर करें

मिशन शिक्षण संवाद : मिशन शिक्षण संवाद क्या?

हिन्द से हिन्दी