खुशियों का बड़ा दिन

खुशियों का बड़ा दिन

तर्ज - जिंगल बेल जिंगल बेल 

सेंटा क्लाज सेंटा क्लॉज आया सेंटा क्लॉज
हर बच्चे को खुशियाँ देता उसका यही मिजाज़

दिसंबर की 25 को आया वो बड़ा दिन
माँ मरियम के पुत्र यीशु का मनाया जन्मदिन
अज्ञानता और मानव के दुख का नित्य किया था ह्रास
परमेश्वर के दूत ने दुख को कम करने का किया प्रयास।

सेंटा क्लॉज सेंटा क्लॉज आया सेंटा क्लॉज
हर बच्चे को खुशियाँ देता उसका यही मिजाज़

सादा जीवन जीकर ईसा ने जलाया ज्ञान का चिराग
बढ़ती ख्याति ईसा की किया यहूदियों को निराश
चढ़ा खुद सूली पर दिया दुनिया को प्रकाश
कठिनाई का करो सामना न करो सन्मार्ग का त्याग

सेंटा क्लॉज सेंटा क्लॉज आया सेंटा क्लॉज
हर बच्चे को खुशियाँ देता उसका यही मिजाज़

सामाजिक सदभाव बढ़ाकर अमन का करो विकास
मानव का मानवता से न उठ जाए विश्वास
पवित्रता का संदेश मिले हो भेद - भाव का नाश
क्रिसमस का दिन लाए विश्व में उत्साह और उल्लास

सेंटा क्लॉज सेंटा क्लॉज आया सेंटा क्लॉज
हर बच्चे को खुशियाँ देता उसका यही मिज़ाज

रचयिता
अर्चना अरोड़ा,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बरेठर खुर्द,
विकास खण्ड-खजुहा,
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

Popular posts from this blog

आत्ममंथन : टीचर में कुछ अवगुण~आओ मिल कर दूर करें

मिशन शिक्षण संवाद : मिशन शिक्षण संवाद क्या?

हिन्द से हिन्दी