मिशन शिक्षण संवाद : मिशन शिक्षण संवाद क्या?

मिशन शिक्षण संवाद : मिशन शिक्षण संवाद क्या? मिशन शिक्षण संवाद हम सब शिक्षकों को आपस में एक साथ जोड़ कर एक दूसरे के आपसी सहयोग से सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नई पहचान दिलाने का प्रयास करना है। मिशन शिक्षण संवाद का उद्देश्य क्या है? शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा आपसी सहयोग से करना। जिसका एक सूत्रीय उद्देश्य है--- “ शिक्षा का उत्थान और शिक्षक का सम्मान „ मिशन शिक्षण संवाद के कार्य क्या है? मिशन शिक्षण संवाद के चार प्रमुख कार्य है। 1- परिवेश:- हम सब का यथा सम्भव प्रयास होगा कि विद्यालय के परिवेश को आकर्षक और सकारात्मक ऊर्जा का केन्द्र बनाने के लिए आपसी सहयोग और जनसहयोग से सदैव प्रयासरत रहेंगे। 2- पढ़ाई:- विद्यालय और शिक्षक की पहचान पढ़ाई को किसी भी परिस्थिति में प्रथम कार्य समझते हुए गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। क्योंकि शिक्षण ही शिक्षक का अस्तित्व होता है। इसलिए शिक्षा के उत्थान के लिए हम सब अपने प्रयास एक दूसरे से अवश्य साझा करेंगे। 3- प्रचार:- हम सब मिलकर एक- दूसरे के सहयोग से विद्यालय की गतिव...